September 20, 2024


कोटा (मनोज प्रजापत)- कोटा 16 दिसंबर हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाती नारी का देश में सर्वोच्च स्थान है रक्तदान में कमोबेश महिलाओं प्रतिशताअंक कम है किंतु पुरुषों को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण योगदान माना जाता है नारी तू नारायणी…….. पंक्ति को कहते हुए काफी बार सुना पड़ा है किंतु ऐसी घटना जो इस बानगी को सिद्ध कर जाए गुरुवार को देखने को मिली लायंस क्लब कोटा टेक्नो के डायरेक्टर वह टीम जीवन दाता के संस्थापक भुवनेश गुप्ता बताते हैं कि गुरुवार को एक मरीज को फ्रेश ब्लड की आवश्यकता के लिए सुबह से ही कॉल आ रहे थे निजी अस्पताल में भर्ती एक महिला रोगी खून की कमी से जिंदगी व मौत से संघर्ष कर रही थी

परिजन काफी परेशान थे एक तीमारदार ने सोशल मीडिया से टीम जीवनदाता का हेल्पलाइन नंबर निकाला और गुप्ता जी से मदद की गुहार की गुप्ता जी ने जीवनदाता मुहिम जिंदगी की सोशल मीडिया पर बने व्हाट्सएप ग्रुप में ओ पॉजिटिव फ्रेश ब्लड की आवश्यकता हैतू डोनर को तैयार रहने की पोस्ट डाली शुरू से ही सक्रिय सदस्य नितिन मेहता ने पढ़कर पत्नी मोनिका मेहता से चर्चा की मोनिका पति के सेवाभावी कार्य से काफी प्रभावित थी सहयोग वंश 16 दिसंबर को मोनिका मेहता का जन्मदिन था मोनिका ने फौरन नितिन मेहता को इस बार रक्तदान कर जन्मदिन मनाने की गुजारिश की इमरजेंसी को भापकर मेहता दंपति कुछ ही देर में ब्लड बैंक आ गए और पत्नी मोनिका ने पहली बार रक्तदान कर खुशी जाहिर की और एक अनजान मरीज की जान बचाकर नया जीवनदान दिया

तहलका न्यूज