(जे पी शर्मा) जयपुर- एलएचवी एएनएम संघ ऑफ राजस्थान की ओर से प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा से प्रतिनिधि मंडल ने शिष्टाचार भेंट की साथ ही पदनाम संशोधन, एएनएम एलएचबी की प्रमोशन नीति सहित ग्रेड पे बढ़ाने पर चर्चा की और लिखित मांग पत्र सौंपा।
एएनएम एलएचबी संघ की प्रदेश पदाधिकारियों ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से एलएचवी एएनएम का ग्राम विकास अधिकारी की तर्ज पर पदनाम परिवर्तन की मांग को प्रमुखता से रखा गया उन्होंने बताया कि एलएचबी को सर्किल हेल्थ नर्स ऑफिसर व एएनएम को पब्लिक हेल्थ नर्स ऑफिसर नाम परिवर्तन किया जावे।साथही एएनएम का प्रमोशन एलएचबी व जीएनएम पद पर, एलएचबी का बीएचएस पद पर प्रमोशन किया जाना चाहिए न्यू पेंशन कर्मचारियों की हाई रिस्क बीमारियों में आरजीएचएस की ओपीडी एवं आईपीडी वित्तीय सीमा बढ़ाने की भी मांग इस ज्ञापन के माध्यम से की गई है जिस पर चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा जी ने भी संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन देकर उचित कार्यवाही का भरोसा दिया इस दौरान संघ की प्रदेश अध्यक्ष कमला मीणा , संरक्षक कामना सक्सेना, प्रदेश मीडिया प्रभारी शकुंतला रावत , झालावाड़ जिला अध्यक्ष मीना पारेता , कोषाध्यक्ष रचना मीणा सहित प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।