जयपुर- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया के निर्देशानुसार आज झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 43,44 में अशोक शर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वैशाली नगर के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाई गई पेट्रोल-डीजल एवं गैस की कीमतों के विरोध में मार्च पास्ट निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
महंगाई के विरोध में मार्च पास्ट निवारू रोड वैध जी का चौराहा से प्रारंभ होकर भारत माता चौक होते हुए बजरंग द्वार की विभिन्न कॉलोनियों से होते हुए बजरंग द्वार से 5 किलोमीटर कालवाड रोड पर गोविंदम टावर पर पहुंचकर सभा में परिवर्तित हुआ।
मार्च पास्ट में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई जिनमें प्रमुख नारे याद रहेगा ये कुराज महंगा तेल टमाटर आलू प्याज और भाजपा को हटाना है देश को बचाना है नारे लगाए गए। मार्च पास्ट सभा में परिवर्तित होने पर सभा को अशोक शर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वैशाली नगर ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने रसोई गैस पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी की इससे आमजन की महंगाई से कमर टूट गई है मोदी सरकार आमजन की सरकार नहीं है, ये केवल पूंजीपतियों की सरकार है। अशोक शर्मा ने 12 दिसंबर को महँगाई हटाओ रैली में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर रैली को सफल बनाने का आह्वान किया।
एडवोकेट घनश्याम सिंह अध्यक्ष पृथ्वीराज नगर जन अधिकार संघर्ष समिति ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरीक़े से फेल हो चुकी है और अर्थव्यवस्था तथा महँगाई उनसे कंट्रोल नहीं हो रही है, ये केवल आम जन को झूठी बातों में फसाकर देश को गर्त में भेज रहे हैं। इनके खिलाफ़ पूरे देश में माहौल बन चुका है।
महंगाई के खिलाफ विरोध मार्च पास्ट में वार्ड 43 कांन्ग्रेस प्रत्याशी सीमा कंवर एवं वार्ड 44 की प्रत्याशी कविता कवर के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया!
इस अवसर पर आनंद सिंह खेड़ी, शुभकरण सिंह, शंकर चौधरी, शंकर लाल शर्मा, छोटूराम खोजा, विक्रम सिंह , लालचंद यादव, बाबू चौपड़ा अनिल शर्मा, उत्तम यादव, कृष्ण यादव, सीता रघु, वार्ड अध्यक्ष राजेंद्र सैनी, राकेश जाजोरिया, रामेश्वर देवेंदा, विनीत चौधरी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं महिलाएं उपस्थित रही!