September 22, 2024

जयपुर: राजधानी की सड़कों पर वाहन चलाने वाले लोगों के लिए नई स्पीड लिमिट तय की गई है। इस स्पीड का उल्लंघन करने वालों को भारी जुर्माना भरना होगा।

नए बदलाव में शहर की सड़कों पर 20 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अब ई-कार्ट को भी चलाने की अनुमित दी गई है। इसके अलावा एलिवेटेड रोड, स्कूल और अस्पतालों के बाहर भी वाहनों की गति को भी निर्धारित किया गया है। शहर में चौपहिया और तिपहिया वाहनों की गति में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन बस की गति को 30 से बढ़ाकर 40 और बाइक की गति को 40 से बढ़ाकर 45 किमी प्रति घंटा किया गया है। दूसरी ओर, स्कूल व अस्पताल के बाहर से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की स्पीड को 25 किमी कर दिया गया है।

तहलका डॉट न्यूज