जयपुर-आज जयपुर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। शहर में पिछले 24 घंटे में 25 कोरोना पॉजिटिव पाए गए! इससे पहले 2 जुलाई को 27 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे! 5 महीने में पहली बार एक दिन में इतने मरीज मिले हैं। इन नए मरीजों के मिलने से जयपुर में ओमिक्रॉन वैरियंट के केस और ज्यादा फैलने का खतरा बढ़ गया है! क्योंकि इनमें 11 ऐसे मरीज हैं, जो ओमिक्रॉन पॉजिटिव और संदिग्धों के संपर्क में आए है। रिपोर्ट मिलने के बाद सीएमएचओ की टीम ने सभी को संदिग्ध मानते हुए उनके सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भिजवाए है।