जयपुर- झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा नगर विस्तार ग्राम धावास में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वैशाली नगर के अध्यक्ष अशोक शर्मा एवं रामगोपाल कटारिया एवं घनश्याम सिंह एडवोकेट एवं वार्ड 59 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी रामनिवास शर्मा ने किया। पूरे विधानसभा नगर विस्तार में 50 लाख रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण क्षेत्रीय विधायक एवं राजस्थान सरकार में कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया की अनुशंसा पर स्वीकृत हुआ है।
आज सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस वैशाली नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा ने कहा कि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं, चाहे वह सड़क के कार्य हों या फिर चिकित्सा क्षेत्र हो अथवा शिक्षा के क्षेत्र में, सभी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास क्षेत्रीय विधायक और राजस्थान सरकार में कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया की अगुवाई एवं नेतृत्व में हो रहा है।सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ के मौके पर आज क्षेत्र की विभिन्न विकास समितियों के पदाधिकारी गण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता गण और जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से वार्ड अध्यक्ष राकेश जाजोरिया, डॉ सुरेश ब्रह्मभट्ट, रामसहाय शर्मा, सीमा सक्सेना, उमा देवी, देवेंद्र मिश्रा, तेजसिंह कच्छावा, भीमराज , रामअवतार बैरवा, राजेंद्र मौर्य आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।