September 28, 2024


जयपुर- ( डॉ अमर सिंह धाकड़ ) कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन ‘की दस्तक भारत में हो चुकी है । जो कि अभी तक सबसे खतरनाक वैरीएंट है, जिसे ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत लालचंदपुरा , झोटवाड़ा के परिसर में निःशुल्क कोरोना वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया ।


जिसमे वेक्सीन से वंचित रहे क्षेत्र के निवासियों ने वेक्सीन का लाभ उठाया। ग्राम पंचायत पीथाबास के सरपंच के प्रतिनिधि सीताराम यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत के निवासियों की लगातार मांग को देखते हुए और कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोम जिसका भारत मे प्रवेश हो चुका है । वैक्सीन कैंप से अधिक से अधिक क्षेत्र के निवासियों का बचाव हो ।

उसके लिए प्रशासन से लगातार प्रयास करने पर वैक्सीन उप्लब्ध हो पाई। लालचंदपुरा ग्राम आसपास की कॉलोनियों में कैंप से अधिक से अधिक जन नागरिक सम्मिलित हो उसके लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में लोगो ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ वैक्सीन का लाभ उठाया।

Tehelka news