जयपुर- राजस्थान में मंगलवार से मौसम का मिजाज बदलने लगा है। देर शाम तक उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में इसका असर दिखेगा। ऐसा अरब सागर में बने लो प्रेशर सिस्टम और उत्तरी भारत में आए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हो रहा है। एक दिसंबर से इन संभाग के जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू होगा। अधिकांश शहरों में आज तापमान गिरा है, जिससे सर्दी बढ़ी है।
जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, एक दिसंबर को उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में बारिश होगी। उदयपुर संभाग के जिलों में तो भारी बारिश की आशंका है।