जयपुर- सामाजिक संगठन विराज फाउंडेशन के तत्वधान में राजकीय लक्ष्मीनाथ शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय चीथवाड़ी में विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का शुभारंभ स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ! इस अवसर पर विराज फाउंडेशन के अध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी ने स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज को शाॅल, दुपट्टा, ओढाकर स्वागत किया!
शिविर में सीनियर सर्जन लेप्रोस्कोपी डॉ.भारत राज शर्मा, वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.अनीता शर्मा, सीनियर फिजिशियन डॉ.विजय यादव, सीनियर कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉ सुधांशु पांडेय, सीनियर दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अजय शर्मा, डॉ.सीएम सैनी, सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर आरके सैनी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.आशुतोष कौशिक,
फिजिशियन डॉ.ओम प्रकाश शर्मा, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर युगल प्रकाश यादव, डॉ.संतोष सैनी, डॉ.पवन कुमार तिवाड़ी सहित अनेक विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहे और आमजन की बीमारियों की जांच कर बचाव के लिए सलाह दी गई! क्षेत्रवासियों ने शिविर में पहुंच कर चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया!