November 24, 2024
IMG-20211127-WA0007

जयपुर- 27 नवम्बर 2021 अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक आज प्रधान कार्यालय मंदिर श्री गोवर्धननाथ जी, चौडा रास्ता जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष आयुदान सिंह कविया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी।
बैठक में 1 से 3 दिसम्बर 2021 के प्रशासन गांवो/शहरों के संग शिविरों का बहिष्कार करने की तैयारियों की समीक्षा की गयी।
महासंघ के प्रदेश महामंत्री तेजसिंह राठौड ने बताया कि राज्य कर्मियों ने सरकार से दो-दो हाथ करने का मन बना लिया है। सरकार कर्मचारियों की सब्र की परीक्षा ले रही है एवं कर्मचारियों की शक्ति को चुनौती दे रही है जिसका परिणाम आगामी दिवसों में सरकार को भुगतना पड़ेगा।
राज्य सरकार द्वारा जन घोषणा पत्र में किये गये वायदों भी अधूरे है। राज्य कर्मचारी सरकार के प्रति आक्रोशित है। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन किया जा रहा है एवं कर्मचारियों में संघर्ष की चिंगारी लग चुकी है तथा आगामी दिवसों में यह चिंगारी ज्वालामुखी का रूप लेने वाली है। राजस्थान सूचना सहायक संघ के प्रदेशाध्यक्ष कपिल चौधरी का बैठक में स्वागत किया गया।
बैठक में कठोर निर्णय लिया गया है कि सरकार द्वारा चलायी जा रही फ्लेगशिप योजनाओं का असहयोग किया जावेगा तथा इसके बाद भी सरकार द्वारा संवादहीनता नहीं तोडी गयी तो राज्य कर्मचारी आम हडताल तक जायेंगे जिसकी सरकार कल्पना भी नहीं कर सकती है।
प्रदेश संघर्ष समिति के संयोजक महावीर प्रसाद शर्मा ने राज्य सरकार को चेताया कि सरकार होश में आकर कर्मचारियों की मांगो का निराकरण करावें अन्यथा 01 से 03 दिसम्बर 2021 को प्रदेश में आयोजित होने वाले प्रशासन गांवो/शहरों के संग शिविर खाली पडे रहेंगे। शिविरों में पटवारी, कानूनगो, ग्राम विकास अधिकारी, अतिरिक्त विकास अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, सूचना सहायक, पशु चिकित्सा कर्मचारी, नर्सिंग कर्मचारी, आयर्वेद नर्सेज, आयुर्वेद परिचारक, शिक्षक, मंत्रालयिक कर्मचारी, सहायक कर्मचारी आदि संवर्गो के कर्मचारी शिविरों का बहिष्कार करेंगे जिससे राजस्व एवं पट्टा वितरण जैसे कार्यक्रम प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होंगे। महासंघ द्वारा शिविरों के बहिष्कार से जनता को होने वाली असुविधा के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार होगी।
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की जिला शाखा जयपुर (शहर) हरिनारायण यादव, जयपुर (ग्रामीण) राहुल टोडावत, उदयपुर शेरसिंह चौहान, प्रतापगढ़ मांगीलाल गुर्जर को जिलाध्यक्ष/जिला संयोजक नियुक्त किया गया।
बैठक को महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष आयुदान सिंह कविया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के.के. गुप्ता, उपाध्यक्ष बन्नाराम चौधरी, महावीर सिहाग, प्यारेलाल चौधरी, धर्मेन्द्र फौगाट, अजय सैनी, सुशील प्रधान, चन्द्रशेखर शर्मा, किशन सिंह, शमीम कुरैशी, शंकर लाल गौड, सुरेश धाभाई, योगेन्द्र सिंह शेखावत, प्रदीप कुमार शर्मा, कपिल चौधरी, नारायण सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, रामअवतार गुर्जर, भुपेन्द्र सिंह जादौन सहित समस्त जिला शाखाओं के जिलाध्यक्ष/जिलामंत्री उपस्थित रहें एवं सम्बोधित किया।

Tehelka news