ओमबन्ना की 33 वीं पुण्यतिथि की तैयारियों को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। देवल परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी व रंगरोगन कर सजाया गया। देवल परिसर की सजावट व रंगबिरंगी रोशनी के बीच श्रद्धालुओं का भी आना-जाना लगा रहा। देवल परिसर में कोरोना एडवाइजरी की पालना को लेकर जगह-जगह होर्डिंग लगाए। श्रद्धालुओं से कोरोना एडवाइजरी की पालना व बिना मास्क प्रवेश नहीं करने की अपील की गई। महान पराक्रमसिंह ने बताया कि पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर शुक्रवार आज शाम से भजन संध्या का आयोजन होगा तथा शनिवार को पुण्यतिथि पर विशेष पूजा-अर्चना के आयोजन के साथ महाप्रसादी का आयोजन होगा।
आपको बता दें कि पाली व रोहट के बीच बाण्डाई गांव के पास स्थित है ओम बन्ना देवल। एक एेसा स्थान जहां एक बाइक (बुलेट) की पूजा होती है। यहां बने ओम बन्ना देवल पर पाली-जोधपुर मार्ग पर जाने वाला कोई वाहन चालक मत्था टेकना नहीं भूलता है। आज यह स्थान आेम बन्ना देवल के साथ बुलेट वाले बन्ना के नाम भी जाना जाता है। अब तो लोग घर में मांगलिक कार्य होने पर यहां धोक लगाने (जात देने) भी आते है। कई मन्नत मांगने तो कई मन्नत पूरी होने का बताकर यहां वर्ष में एक-दो बार नहीं कई बार आने की बात भी कहते है।
तहलका डॉट न्यूज