अजमेर- बिजयनगर नगरपालिका स्थित वार्ड नम्बर 15 मे पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे दुर्घटना का सबब बने हुए हैं!हमारे संवाददाता ने कल 24 नवंबर को इस बाबत जब ईओ नगर पालिका विजयनगर से इस बारे में फोन पर बात की उनसे पूछा गया कि 15 दिवस निकल जाने के बाद भी आम जनता की जान जोखिम में डालकर वहां खोदे गए गड्ढों में अब तक पाइप लाइन का कार्य पूरा क्यों नहीं किया गया तो उन्होंने बताया कि जेईएन साहब से मालूम करके बताता हूं कि यह कार्य क्यों रुका है!
आज हमारे पत्रकार द्वारा 25/11/2021को जब पालिका अधिकारी से वापस इस कार्य के कार्य के बारे में जानकारी मांगी गई तो उनके द्वारा ये जवाब दिया गया की तकनीक कारण से रोका गया है।जबकी इसी तरह की पाइप लाइन कुछ समय पहले कांग्रेस के 2 वार्डो मे लगाई गयी क्या उनमे ये सारी तकनीकी समस्या का समाधान कर के कार्य पूरा करवाया गया है ।
अधिकारी महोदय के सिर्फ मात्र इस जवाब से ये साफ हो गया की नगरपालिका बिजयनगर के अधिकारी सिर्फ सरकार ओर सत्ता की आवभगत मे लगे हुए है ।
आम जनता के साथ खिलवाड़ कर सिर्फ नियमो का हवाला देते हुए गुमराह कर रहे है । जहा पालिका द्वारा जारी कार्य आदेश के बाद उक्त कार्य को शुरु किया गया ।क्या पालिका ईओ ओर जेईएन को कार्य आदेश जारी करते समय ये जानकारी नही थी इस टेंडर मे तकनीकी कमी है ।
क्या टेंडर की पत्रावली को बिना देखे आगे कार्य आदेश के लिये बढा दिया गया कार्य आदेश जारी करते वक़्त भी पालिका टेक्नीकल अधिकारी को यह जानकारी मे नही आया अब यह लोग सिर्फ एक तकनीकी कमी का हवाला दे रहे है! क्या अधिकारी आम जन की जिन्दगी के साथ इस तरह का खिलवाड़ कर सकते है ।वहा वार्ड मे स्थित बालिका स्कूल से आने जाने वाले बच्चे ओर वार्ड के आम नागरिक की जिन्दगी से ज्यादा अब सिर्फ एक तकनीकी समस्या ज्यादा हो गयी ।
अधिकारी के इस जवाब से ये साफ हो गया की या तो वो सत्ता के दबाव मे ये कार्य नही होने देना चाहते जिससे सम्बंधित वार्ड पार्षद ओर पलिका अध्यक्ष की छवि को धूमिल करने मे राजनीति के साथ अब अधिकारी भी अपनी अहम भुमिका निभाने मे लगे है ।क्या नगर पालिका प्रशासन किसी ऐसे कार्य को जिसमे कोई जनहानि हो जाये उसके लिये सिर्फ मात्र टेंडर प्रक्रिया का इन्तजार करती रहेगी या आमजन की सुरक्षा के लिए कार्य करेगी!
तहलका डॉट न्यूज