May 19, 2024

अजमेर (मनोज प्रजापत) अनुसूचित जाति, जनजाति एवं विशेष पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों से उत्तर मेट्रिक छात्रवृति के लिए 30 नवम्बर तक ऑनलाईन आवेदन पोर्टल के माध्यम से भरवाये जा रहे हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री प्रफुल्ल चंद्र चौबीसा ने बताया कि विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए पोर्टल आरंभ हो गया है। राजस्थान के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछडा वर्ग, विमुक्त, घुमन्तु एवं अद्र्ध घुमन्त वर्ग के विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं के लिए राज्य की राजकीय एवं निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं तथा राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में प्रवेशित तथा अध्ययनरत विद्यार्थी इसके पात्र होंगे।

शिक्षण संस्थाओं के 11वीं एवं 12वीं के अतिरिक्त कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा वेबसाईट sjmsnew.rajasthan.gov.in/scholarship अथवा एसएसओ पोर्टल पर स्कॉलरशिप एसजेई एप के माध्यम से पेपरलेस आवेदन पत्र ऑनलाइन पंजीकरण करने, आवेदन पत्र भरने के लिए 30 नवम्बर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों के द्वारा पेपरलेस ऑनलाइन पंजीकरण कर आवेदन पत्र भरने एवं शिक्षण संस्थानों द्वारा नवीन पंजीयन तथा पूर्व में पंजीयन की मान्यता अद्यतन करने के लिए पोर्टल प्रारंभ हो गया है।

विद्यार्थी 30 नवम्बर तक पोर्टल बंद होने से पूर्व आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र भरने से पूर्व संबंधित छात्र-छात्रा एवं अभिभावक योजनाओं से संबंधित दिशा-निर्देश, नियम एवं संलग्न किये जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। महाविद्यालयों द्वारा संबंधित विश्वविद्यालय से शैक्षणिक सत्र 2021-22 की मान्यता अथवा सम्बद्धता एवं पाठ्यक्रम संचालन की अनुमति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अथवा अपडेशन नहीं करने वाली संस्थाएं छात्रवृत्ति पोर्टल पर विद्यार्थियों को प्रदर्शित नहीं होगी। इसके अभाव में विभाग द्वारा महाविद्यालयों मे अध्ययनरत विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन नहीं कर सकेगें। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालय की होगी।

तहलका डॉट न्यूज