जोधपुर/लूणी: राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सतलाना में शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान महेंद्र विश्नोई, शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार द्वारा लोगों को समस्या हल कि गई।
उन्होंने बताया कि शिविर में 160 परिवेदना प्रस्तुत की गई जिसमें अधिकांश का निवारण हाथों-हाथ किया गया। परिहार ने बताया की 44 रास्ता के प्रकरण को समझाया गया राजस्व विभाग द्वारा आपसी सहमति से
44 बटवारा के प्रकरण को निस्तारण किया गया। एक एक पत्र गड्डी आदेश का निस्तारण भी किया गया ।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य प्रकाश सागर सरपंच तारा देवी सीरवी सरपंच पति किशन सीरवी प्रधान प्रतिनिधि हनुमान सिंह राजपुरोहित जैन सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।
सतलाना सरपंच तारा देवी सीरवी ने बताया कि शिविर को लेकर ग्रामीणों को उत्साह देखा गया शिविर मैं प्रधानमंत्री आवास योजना 21 लोगों को स्वीकृति प्रदान की गई कुल 51 लोगों को स्वीकृति दी गई।
सीरवी ने बताया कि 21 जॉब कार्ड अटल पेंशन योजना तीन पालनहार योजना लोगों को लाभान्वित किया गया। साथ ही साथ उन्होंने बताया की आबादी विस्तार भूमि पर 7 लोगों को आवंटित की गई। विद्युत विभाग द्वारा 25 लोगों को कनेक्शन कराया गया।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य प्रकाश सागर,सरपंच तारा देवी सीरवी, प्रतिनिधि किशन, प्रधान प्रतिनिधि हनुमान सिंह राजपुरोहित, ग्राम पंचायत सहायक श्रम पटेल, ग्रामसेवक अंजू चौधरी, मगराज जोशी, मांगीलाल, रामलाल, सुल्तान खान, महेंद्र सीरवी,अनीता मेघवाल, मीरा पटेल, सीता देवी, ग्रामीण जन सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जिसमें अन्य विभागों द्वारा भाग लिया गया शिक्षा विभाग आयुर्वेदिक विभाग बिजली विभाग जलदाय विभाग कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से और अन्य योजना के द्वारा हर समस्या का समाधान और करीब 100 पट्टे जारी किया गया। 12 रास्ता प्रकरण एक गधी पत्र 44 बटवाड़ा 5 बुजुर्गों को सहायता के लिए सडी दी गई करीब 100 से ज्यादा बिजली कनेक्शन किया गया है।
तहलका डॉट न्यूज
बी.एल. सागर