रियांबड़ी (नागौर )
उत्तराखण्ड के जोशी मठ में ड्राइवर के पद पर तैनात शहीद कालूराम जाट उम्र 36 वर्ष का पार्थिव शरीर जब उनके गांव झिंटिया में पहुंचा तो गांव का माहौल गम गिन हो गया।उनके परिवारजनों पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा हो।अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगों ने भारत माता की जय ओर कालूराम तेरा नाम अमर रहे के जय कारें लगाये।श्मशान घाट पर पुलिस लाइन नागौर के जवानों ने शहीद कालुराम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।और वहाँ मौजूद सैकड़ों लोगों ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी ओर राजकीय सम्मान के साथ गांव झिंटिया में नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी गई।
इस दौरान मेडता विधायक इन्दिरा देवी बावरी, उपखण्ड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा,डेगाना DPT नन्दलाल सैनी ,sho अशोक बिशु ,प्रधान प्रतिनिधि मदनराम गौरा, उप प्रधान गोविंद करण डांगा अभय सिंह राठौड़ , अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ झिटीया सरपंच बाबूलाल का ककडावा पुलिस के जवानों सहित सेकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।
तहलका डॉट न्यूज़
संवादाता (पवन कुमार सागर) रिया बड़ी,नागौर