(जे पी शर्मा)जयपुर : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय जयपुर के निर्देशानुसार भारत की आज़ादी के 75बर्षं पूरे होने उपलक्ष में विधिक सेवा जागरूकता कैंप दिनांक 23-10-2021को वार्ड नं 32मेवार्ड कार्यालय पर तथा दूसरा कैंप वार्ड नं 32के संजय नगर डी के 31नं बस स्टैण्ड पर कैंप लगाया गया जिसमें पैनल अधिवक्ता पवन शर्मा पैरा लीगल पर्यवेक्षक रणवीर सिंह तंवर ने विधिक साक्षरता जागरूकता व कोविड-19के सम्बन्ध में सभी को जानकारी करावाई एवं विधि का अधिकारो सामाजिक दायित्व कोरोना गाइड लाइन के नियमों के बारे में जानकारी दी और जन अधिकारों के प्रति जागरूक किया बाल विवाह रोकने दहेज प्रथा बाल श्रमिक पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए अभियान चलाने के लिए जागरूक किया गया इन कैंपों में वार्ड पार्षद नसरीन बानो जी भी उपस्थित रहीं एवं लोगों को भी समझाया।इन कैंपों में 120लोगो ने भाग लिया।