जयपुर- आज बुधवार शरद पूर्णिमा महोत्सव के पावन अवसर पर भगवान सीताराम जी एवं बालाजी का पंचामृत अभिषेक कर श्वेत पोशाक धारण कराई गई एवं बालाजी महाराज को चांदी का चोला चढ़ाया गया! स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि केसरी नंदन भक्त मंडल परिवार के के अध्यक्ष अभय सिंह एवं सुनील अग्रवाल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया!
समाजसेवी केशव सिंह राठौड़ के द्वारा भगवान सीताराम जी एवं बालाजी महाराज की फूल बंगला झांकी सजवाई गई एवं छप्पन भोग का भगवान को भोग लगाया गया! संध्याकाल औषधीय खीर का भगवान को भोग लगाकर भक्तों को वितरित की गई! औषधि युक्त खीर में अश्वगंधा, शतावरी, चावल, दूध, काली मिर्च, इलायची, खोपरा आदि औषधि डाली गई!