November 22, 2024
IMG-20211013-WA0012

जयपुर (डॉ. अमर सिंह धाकड़):- राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर, समग्र शिक्षा जयपुर एवम डाइट जयपुर के तत्वावधान में जयपुर के झोटवाड़ा ब्लॉक में दो दिवसीय राष्ट्रीय उपलब्धि आकलन (नेशनल अचीवमेंट सर्वे) एन ए एस का ओरिएंटेशन कार्यक्रम ,11 एवम 12 अक्टूबर को आयोजित किया गया।

तीन उच्च माध्यमिक विद्यालयों निवारू,मूंडिया रामसर एवम माचवा की आईसीटी प्रयोग शालाओं में ब्लॉक के 125 शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।ओरिएंटेशन प्रभारी दिनकर शर्मा ने जानकारी दी कि12 नवंबर 2021 को देश भर में शिक्षा विभाग,भारत सरकार की ओर से कक्षा 3,5,8, एवम 10 के राजकीय एवम निजी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धि के मापन के लिए उनके पाठ्यक्रम पर आधारित यह परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी।

ओरिएंटेशन का प्रसारण समग्र शिक्षा जयपुर द्वारा कंप्यूकॉम सॉफ्टवेयर लिमिटेड के स्टूडियो से किया गया जिसका संचालन के आरपी राजीव गौड़ एवम विजय शर्मा द्वारा किया गया।ओरिएंटेशन कार्यक्रम में सीबीईओ झोटवाड़ा रामेश्वर लाल समोता, डाइट जयपुर से मंजू सिंह एवम ए सी बी ई ओ गोवर्धन देवत ने संबलन प्रदान किया।

Tehelka news