जयपुर, – कृषि में अध्ययनरत छात्राओं का प्रोत्साहन राशि मिलेगी। वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रोत्साहन राशि हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। आवेदन हेतु राज किसान पोर्टल (rajkisan.rajasthan.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जयपुर जिला परिषद के कृषि उप निदेशक श्री राकेश कुमार अटल के अनुसार सीनियर सैकण्डरी की छात्राओं को पांच हजार रूपये की राशि कृषि स्नातक व स्नातकोत्तर की छात्राओं को बारह हजार और शोध अध्ययनरत छात्राओं को पन्द्रह हजार रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये जायेगे।