November 25, 2024
IMG-20211010-WA0017

जयपुर- भारतीय विप्र खा॑डल समाज का स्नेह मिलन एवं सम्मान समारोह आज खेड़ापति बालाजी महाराज माधोराजपुरा स्थित जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य जी गुरुकुल में स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम के सानिध्य में संपन्न हुआ! इस अवसर पर स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज की एकता और अखंडता के लिए होते रहने चाहिए! ब्राह्मण समाज सर्व समाज को दिशा देने वाला है इसलिए ब्राह्मण समाज सब के लिए है! लेकिन ब्राह्मण समाज की भी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज के प्रतिनिधियों को आगे आना चाहिए!

समाज के युवक-युवतियों का समाज के प्रति क्या दायित्व जिम्मेदारी बनती है समाज के युवाओं को शिक्षा क्षेत्र में और समाज के सर्वोच्च पदों पर बैठे अधिकारियों और रिटायर हो चुके समाज के अधिकारियों को समाज को दिशा देने के लिए समय-समय पर वर्कशॉप सेमिनार कार्यक्रम करते रहना चाहिए समाज की एकता और अखंडता के लिए समय-समय पर इनको योगदान देते रहना चाहिए जिससे समाज आगे बढ़े! इस अवसर पर मूलचंद चोटिया पूर्व जिला अध्यक्ष जयपुर जिला खांडल विप्र समाज, कपिल चोटिया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खांडल विप्र युवा संगठन समाज राजस्थान, सुरेश कुमार , रुथ॑ला उपाध्यक्ष माधोराजपुरा, महावीर प्रसाद जोशी झाड़ली, कमलेश चोटिया, कैलाश चोटिया, धनाराम बाबा, प्रभु दयाल रु॑थला, सुरेश, मुकेश रूथ॑ला, जितेंद्र सिंह निवा॔न सहित लगभग 450 समाज बंधु उपस्थित रहे! सभी अतिथियों का साफा माला श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के पश्चात सवामणी प्रसादी का आयोजन किया गया!

Tehelka news