November 24, 2024
Crops-47-696x450

अजमेर/पुष्कर: राजस्थान में लगातार हो रही रुक रुक के बारिश से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो रही है । बीते दस दिनों से प्रतिदिन रूक-रूक कर हो रही बरसात से पुष्कर के नजदीकी गांवों में फसलें चौपट हो रही हैं। जिससे न केवल किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि सब्जियों के भाव भी आसमान छूने लग गए है।

पुष्कर व आस-पास के गांवों में बीते करीब 10 दिनों से रोजाना बारिश हो रही है। कभी तेज तो कभी धीरे । जिससे खेतों में लहराती फसलें खराब हो रही है। जरूरत से ज्यादा पानी मिलने के कारण फसलें खेतों में ही नष्ट हो रही है तथा फसलों में कीड़े पड़ने लग गए है। बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान गोभी की फसल को हुआ है। किसानों का कहना है कि गोभी की 80 प्रतिशत से ज्यादा पैदावार खराब हो गई।

तहलका डॉट न्यूज