बिजयनगर(अनील सैन)
महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें।
इसी सोच के साथ महात्मा गांधी की जन्म जयंती के उपलक्ष में स्वच्छ भारत अभियान के तहत लायंस क्लब बिजयनगर क्लासिक द्वारा सभी प्रकार के फल एवं सब्जी विक्रेता के थैलो पर कचरा संग्रहण का स्टैंड बाल्टी समेत लगवाया गया। जिसका उद्घाटन बिजयनगर पालिका चेयरमैन श्रीमती अनीता मेवाड़ा एवं क्लब के सदस्यों ने किया ।पालिका चेयरमैन ने इसे बहुत सराहनीय काम बताया एवं कहा कि शाम को एक कचरा संग्रहण टेंपो भेजा जाएगा जोकि सभी थैलो से खराब सब्जी एवं फल एकत्रित करके जानवरों को डाला जाएगा ।
इस मौके पर लॉयन अध्यक्ष निहालचंद मणोत, राहुल बाबेल, संजय महावर ,मुकेश तायल, राकेश रांका, दीपक माहेश्वरी, राजेंद्र लोढ़ा ,आशीष पाटोदी,शेखर सांड, त्रिलोकल मूंदड़ा इत्यादि सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई।
तहलका डॉट न्यूज