November 24, 2024
image_search_1632662845991

जयपुर-राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर सरकार का शिंकजा तेजी से कसता जा रहा है!मंगलवार को दिन में शिक्षा विभाग के एक अधिकारी समेत 14 शिक्षक और कर्मचारियों को इस मामले में निलंबित किये जाने के बाद राज्य सरकार ने देर रात एक आरएएस और दो आरपीएस अधिकारियों को भी सस्पेंड कर दिया है. रीट परीक्षा मामले में अब तक 20 अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षकों पर गाज गिर चुकी है. अभी और भी अधिकारी कर्मचारी शक के दायरे में हैं. लिहाजा यह सूची और बढ़ सकती है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दिये गये निर्देशों पर सवाई माधोपुर जिले के वजीरपुर उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा निलंबित कर दिया गया है. वहीं सवाई माधोपुर डीएसपी नारायण तिवारी, सवाई माधोपुर (एसआईयूसीएडब्लू) उपाधीक्षक राजूलाल मीणा को भी सस्पेंड कर दिया गया है. इन्हें विभागीय जांच कार्रवाई का प्रकरण लंबित रखते हुए निलंबित किया गया है. इनसे पहले सवाई माधोपुर के हैड कांस्टेबल यदुवीर सिंह, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह और सिरोही के पुलिस थाना कालन्द्री के कांस्टेबल शैतानाराम निलंबित किया जा चुका है.

तहलका डॉट न्यूज