कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद 27 सितंबर से कक्षा 1 से 5वीं तक के स्कूल में फिर से रौनक लौटी है। सोमवार को लम्बे समय बाद विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। पहले दिन भी कुछ विद्यार्थियों को अजीब लगा। जबकि कई विद्यार्थी स्कूल पहुंचकर उत्साहित नजर आए।
बिजयनगर की महाराजा ग्लोबल स्कूल में सोमवार को चहल-पहल नजर आई। महाराजा ग्लोबल स्कूल संचालकों ने रविवार को ही अभिभावकों को फोन कर दिए कि विद्यार्थियों को सुबह 8 बजे स्कूल भेजा जाए।
मास्क लगाने पर ही मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश दिया। कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच राज्य सरकार के आदेशों से खोले कक्षा 1वीं से 5वीं तक के विद्यार्थियों की चहलकदमी से विद्यालय में फिर गुलजार हो गए।
हालांकि गाइडलाइन की सख्ती से पालना कर विद्यार्थियों को विद्यालय एवं कक्षा-कक्षों में प्रवेश दिया गया।
तहलका डॉट न्यूज