May 6, 2024

ब्यावर:(गजेंद्र कुमार)

वार्ड नं 57 के पार्षद कुलदीप बोहरा ने शिविर में आयुक्त व सभापति नरेश कनोजिया को ज्ञापन सौपा।ज्ञापन में बताया कि मसूदा रोड स्थित 50 वर्षो से स्थिति आवासीय कॉलोनी इंद्रा नगर वन विभाग की भूमि पर विकसित है।वर्तमान में 200 से अत्यधिक मकान बने हुए हैं।जिनमे 400 से 500 अनुसूचित जाति जनजाति के गरीब,मजदूर वर्ग के परिवार निवासरत है।वन विभाग की भूमि पर बसे इंद्रा नगर को ब्यावर तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी अरविंद मायाराम द्वारा वर्ष 1981 में 71 पट्टे जारी किए परन्तु आज तक नगर परिषद द्वारा उनका नियमन नही किया गया।वो 71 परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी बढ़कर 200 से अत्यधिक हो गए।परन्तु आज तक उन्हें पट्टे जारी नही किये गए जिसके कारण उन परिवारो को बैंक से मिलने वाली व अन्य सुविधाओं का लाभ नही मिल पाता।

जबकि सम्पूर्ण इंद्रा नगर में लाईट-पानी बिजली के साथ नगर परिषद द्वारा सड़के नालिया बनी हुई है।सम्पूर्ण विकास कार्य नगर परिषद की देखरेख में होते है।परंतु उन्हें आज तक पट्टे नही देकर उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है।

दिनांक 08-02-2021 साधारण सभा मे पार्षद कुलदीप बोहरा ने इन्द्रा नगर को पट्टे देने का प्रस्ताव रखा था जो कि सर्वसम्मति से पास (स्वीकृति) किया गया।उसके ततपश्चात विधायक शंकर सिंह रावत द्वारा 2021 के प्रश्नकाल में इन्द्रा नगर को पट्टे देने का मुद्दा भी विधानसभा में उठाया गया।इसके बावजूद भी आज तक इंद्रा नगर का ना सर्वे किया गया और ना ही कोई लेआऊट प्लान तैयार किया गया।

इन सभी बिन्दुओ पर ध्यान आकर्षित कर पार्षद कुलदीप बोहरा ने इन्द्रा नगर का जल्द से जल्द सर्वे करवाकर पट्टे जारी करने की मांग की है।इस दरमियान सभापति नरेश कनोजिया ने इन्द्रा नगर पट्टे प्रकरण पर जल्द सर्वे करवाकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।

तहलका डॉट न्यूज