October 2, 2024

थानाधिकारी के निलम्बन पर ग्रामीणों ने किया आईजी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

पावटा/जयपुर( शशि कांत शर्मा )
जयपुर रेंज आईजी डा. हवा सिंह घुमरिया ने सोमवार सायम् आदेश जारी करते हुए प्रागपुरा थाना प्रभारी शिव शंकर चतुर्वेदी को निलंबित कर सीकर पुलिस लाईन मे उपस्थित देने के आदेश जारी किये! गौरतलब है कि रविवार को प्रागपुरा थाना प्रभारी को पंचायत समिति चुनावों में कानून व्यवस्था बनाने व उत्कृष्ट कार्य करने पर जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने सम्मानित किया था और अगले ही दिन आईजी द्वारा निलम्बित के आदेश जारी कर दिए गए।

खबर के प्रागपुरा थाना क्षेत्र के लोगो ने आदेश का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री के नाम पावटा उपखण्ड अधिकारी राजवीर यादव को ज्ञापन सौंपा! ज्ञापन मे बताया कि थाना प्रभारी शिवशंकर चतुर्वेदी ने थाना प्रागपुरा में कार्य करते हुए बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किये है क्षेत्र में आपराधिक मामलों पर एक कदम आगे चलकर रोक लगाने का कार्य करते हुए आमजन मे प्रशासन के प्रति विश्वास जगाने कार्य किया है। ऐसे अधिकारी को इस प्रकार षडयंत्र पूर्वक निलम्बित करना गलत है।

क्षेत्र की जनता ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपील की थाना प्रभारी प्रागपुरा को पुन: बहाल कर वापस थाना प्रागपुरा मे पदस्थापित करने की अपील की इस दौरान हितेन्द्र लाटा, विरेन्द्र राठी, नरपत सिंह शेखावत, बद्री चौहान, प्रहलाद माठ, सुरेश शर्मा, उपेन्द्र यादव, काशीराम लम्बोरा, गौपाल शर्मा, निर्मल पंसारी, शशिकांत शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, ललित शर्मा, बिशन शास्त्री, मोहन गौड, गौपाल टीलावट, कमलेश यादव सहित सैकडो लोग प्रागपुरा थाने पहुँचकर आईजी के खिलाफ़ नारेबाजी कर उपखंड कार्यालय पहुँचकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

तहलका डॉट न्यूज