November 24, 2024
IMG-20210919-WA0041

अजमेर(शेर सिंह)। राजस्थान में संभाग मुख्यालयों पर शनिवार को आयोजित कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में अजमेर के एक परीक्षा केंद्र पर एक महिला परीक्षार्थी के किसी अज्ञात ने आभूषण उतरवा लिए।

पुष्ट जानकारी के मुताबिक नागौर निवासी चंदा नामक युवती परीक्षा देने अजमेर में राजकीय सावित्री कन्या विद्यालय परीक्षा केंद्र पर पहुंची जहां परीक्षा में आभूषण नहीं पहन जाने की हिदायत के साथ अज्ञात ने उसके आभूषण उतरवा लिए।

परीक्षा देकर लौटी अभ्यर्थी ने जब अपने आभूषण जिसमें चैन एवं कानों की बाली आदि होना बताया की जानकारी की तो उसके होश फाकता हो गए। मौके पर आभूषण नहीं मिलने से उसका रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस को दी गई सूचना के बाद सिविल लाइंस थाना पुलिस अज्ञात ठगी करने वाले की तलाश में जुट गई।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को कृषि पर्यवेक्षक के 1254 पदों के लिए संभाग मुख्यालयों पर भर्ती परीक्षा हुई जिसमें 83 फीसदी से ऊपर उपस्थिति रही।

तहलका डॉट न्यूज