बिजयनगर (सुरेंद्र सिंह भाटी)
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड बिजयनगर द्वारा विवेकानंद चौक पर गौ माता के चित्र के समक्ष साध्वी जी ने दीप प्रज्वलित कर कथा का शुभारंभ किया साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती जी का एवं कृष्णा दीदी का मातृशक्ति के श्रीमती मंजू सोनी, दुर्गा शर्मा, तारा कांवडिया, रुकमा देवी ,मोहनी देवी आदि ने श्री फल भेंट किया दुर्गा वाहिनी की गुनगुन एवं अवनि ने साध्वी दीदी को तलवार भेंट की ।
सभा में मुख्य अतिथि माधव जी शर्मा, धर्मी चंद जी उपसरपंच बाड़ी रामपाल जी तोषनीवाल ,राजू जी आसवानी ,नवीन शर्मा आदि का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया ।साध्वी जी द्वारा गौ माता की महत्ता एवं मानव जीवन में योगदान पर अमृतवाणी से गौ माता की महिमा का गुणगान किया एवं गौ माता के दूध व गोमूत्र सेवन से आदि अनेक प्रकार की असाध्य रोग जैसे कैंसर, शुगर, रक्तचाप आदि का पूर्णत इलाज हो सकता है साथ ही साध्वी जी ने हिंदू धर्म की रक्षा एवं उत्थान हेतु सभी को संगठित एवं मजबूत बनने का आह्वान किया।
लव जिहाद से बच्चों की रक्षा हेतु अभिभावकों को अनेक सावधानियां बरतने जैसे मोबाइल का उपयोग जितना जरूरत हो उतना ही बहनों को देवें, एवं बच्चे बच्चों की रहन-सहन आदि पर भी अंकुश रखने के लिए आभा किया, युवा वर्ग को नशा नहीं करने की सलाह दी जिससे राष्ट्रीय हित का निर्माण कर सकें जो नशा करेगा वह स्वयं कमजोर हो जाएगा और राष्ट्र निर्माण नहीं कर सकता। जिसमें कई व्यक्तियों ने चाय गुटका तंबाकू सेवन नहीं करने का प्रण लिया साथ ही सभा में सभी उपस्थित महिला पुरुष ने अपने परिवार में होने वाले महोत्सव कार्यक्रमों मिठाई में वर्क का प्रयोग नहीं करने का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम में पहलाद जी जाट ,निर्मल जी बाफना ,पदम जी मुणोत ,गोविंद सोनी ,मनीष शर्मा, सोनू शर्मा ,धर्मवीर लोहार, दीपक बोहित, टीकम बागवान, जगदीश जी सेन ,दिनेश शर्मा ,पप्पू शर्मा ,ज्ञान चंद भंडारी, विनय सांखला आदि उपस्थित रहे। संगठन के विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष धनराज जी कावड़िया ,मंत्री सुरेंद्र सिंह भाटी ,प्रखंड संयोजक अरुण शर्मा ,नगर संयोजक किशन सिंह ,नगर मंत्री भरत सिंह खींची आदि उपस्थित रहे।
तहलका डॉट न्यूज