September 21, 2024

बिजयनगर (अनील सैन) शुक्रवार को झलझुलनी ग्यारस पर भगवान के विग्रहों  का नगर भम्रण करवाया जाता है इसी के तहत जांगीड़ समाज सेवा समिति द्वारा विश्वकर्मा मंदिर पुराने बस स्टेण्ड़ से भगवान की बेवाण यात्रा निकाली गई जो
विश्वकर्मा फार्म हाउस पर जाकर समापन हुई। वही हम आपको बता दे की कोरोना के चलते शुक्रवार को झलझुलनी ग्यारस पर शहर के मन्दिरों से भगवान के विग्रहों  का नगर भृमण व जलविहार नहीं हो पाया है। ज्यादातर मन्दिरों में भगवान के विग्रह को मंदिरों में ही जलविहार कराया जा रहा है। 

कोरोना वायरस के कारण पिछले वर्ष भी जलझूलनी ग्यारस पर  बेवाण  नहीं निकल पाए थे । एवं इस वर्ष भी  नही निकले है।इस अवसर पर जांगिड़ सेवा समिति बिजयनगर के अध्यक्ष रामपाल आसलिया, उपाध्यक्ष सम्पत निशान , कोषाध्यक्ष भागचंद हर्षवाल, मंत्री सुभाष खण्डेलवाल ,जगदीश जांगिड़ हर्षवाल टी टी साब ,मयंक जांगिड़ ,धीरज जांगिड़,  मिठूलाल आसलिया , शिवराज आसलिया ,श्यामलाल कुलरिया रामलाल कुलरिया, विष्णु आसलिया , रामप्रसाद इंनानिया, शांति लाल ,कजोड़ आसलिया श्री विश्वकर्मा मंदिर पुष्कर उप मंत्री शिवराज किंजा जांगिड़ विजय नगर, भागचंद निशान पत्रकार अनिल जांगिड़ सहित जांगिड समाज के लोग उपस्थित थे।

तहलका डॉट न्यूज