September 20, 2024

जयपुर- 17 सितम्बर ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर धौलपुर इकाई द्वारा आज शुक्रवार को भरतपुर में कार्यवाही करते हुये राहुल कुमार मीणा पटवारी, पटवार हल्का छतरपुर तहसील नदबई, जिला भरतपुर को परिवादी से 9 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की धौलपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि जमीन का नामान्तकरण खोलने की एवज में राहुल कुमार मीणा पटवारी, पटवार हल्का छतरपुर,तहसील नदबई, जिला भरतपुर द्वारा 9 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।जिस पर एसीबी की धौलपुर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस श्री सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा भरतपुर में ट्रेप कार्यवाही करते हुये राहुल कुमार मीणा पुत्र रामसहाय मीणा निवासी वार्ड नं० 17, नर्सिंग कॉलोनी, खेड़ली जिला अलवर हाल निवासी अनाज मण्डी के पीछे अखगढ़ रोड, पुलिस थाना खेरली, जिला अलवर हाल पटवारी, पटवार हल्का छतरपुर, तहसील नदबई, जिला भरतपुर को परिवादी 09 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक श्री दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों की ए.सी.बी. टीमों द्वारा तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है!

Tehelka news