November 25, 2024
IMG-20210917-WA0003

जयपुर(मनोज प्रजापत) राजस्थान में मानसून की गतिविधि इस माह के अंत तक जारी रह सकती है। मौसम विभाग ने अभी 17 से 20 सितंबर का अलर्ट जारी किया है। इसमें 18 व 19 सितंबर को अति भारी बारिश का अलर्ट और अन्य दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उधर, बंगाल की खाड़ी से आगे बढ़े कम दबाव क्षेत्र का राजस्थान पर असर शुक्रवार से दिखाई देगा। पहले मौसम विभाग का अनुमान था कि असर बुधवार रात से शुर हो जाएगा। लेकिन मध्य प्रदेश में ठहरा हुआ कम दबाव का क्षेत्र शुक्रवार तक राजस्थान में प्रवेश करेगा।

मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो शुक्रवार को अलवर, भरतपुर, धोलपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा जिले में कहीं-कहीं भारी और कुछ स्थानों पर हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होगी। उधर, पश्चिमी राजस्थान के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इसी प्रकार शुक्रवार को अलवर, भरतपुर, धोलपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा और झालावाड़ जिले में कहीं-कहीं भारी और कुछ स्थानों पर हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होगी। उधर, पश्चिमी राजस्थान के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 20 सितंबर को सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांंसवाड़ा, राजसमंद, कोटा, झालावाड़ और बारां जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में नागौर, पाली और बाड़मेर जिले में भारी बारिश की संभावना है।

तहलका डॉट न्यूज