गुलाबपुरा: पिछले 6 वर्षों बन्द पड़ी स्थानीय स्पिनफेड मिल श्रमिकों की सरकार में समायोजन की मांगों को लेकर राजस्थान इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली के नेर्तत्व में इंटक एवं कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 20 सितंबर को जयपुर में राजस्थान सरकार के स्वायत शासनमंत्री शांति धारीवाल, एवं सहकारिता मंत्री मंत्री उदयलाल आंजना से वार्ता के लिये मुलाकात का समय निर्धारित किया है। यह जानकारी देते हुए गुलाबपुरा इंटक अध्यक्ष रामदेव खारोल ने बताया कि इस सम्बंध में इंटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली 18 सितम्बर को दोपहर 01 बजे अल्प प्रवास पर गुलाबपुरा (मोदी पैलेस) आयेंगे एवं स्पिनफेड श्रमिकों से मिलकर चर्चा करेंगे ।
सरकार से स्पिनफेड के शेष श्रमिकों को समायोजित करने के लिये राजस्थान इंटक यूनियन पूरी तरह प्रयासरत है। सरकार से वार्ता प्रतिनिधमंडल में कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा, इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद इलियास, प्रदेश महासचिव भागचंद चौधरी, सलीमबाबू ,रफीक मोहम्मद, सहित प्रेदश ,जिला, एवं स्थानीय कांग्रेस व इंटक नेता शामिल होंगे।