जयपुर- राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक की ऑफलाइन क्लासेज फिलहाल शुरू होने की संभावना नजर नहीं आ रही है! तीसरी लहर की आशंका के चलते छोटे बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जा रहा है! सरकार दिपावली के बाद ही स्कूल खोलने के बारे में सोच रही है! शिक्षा विभाग ने जुलाई-अगस्त में अपने प्रस्ताव में सभी कक्षाएं चालू करने की सिफारिश की थी! गृह विभाग इसके लिए तैयार था लेकिन चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की टिप्पणी इसमें बाधा बन गई चिकित्सा विभाग ने तीसरी लहर की आशंकाओं को बताते हुए फिलहाल स्कूल बंद रखने की सलाह दी है!