बिजयनगर:(अनील सैन) कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में देश के प्रत्येक व्यक्ति ने कम से कम एक बार तो काढ़ा अवश्य ही पिया होगा. इस महामारी ने हमें आयुर्वेद से एक बार फिर परिचय कराया है. लोग इस दौरान तुलसी, गिलोय और अश्वगंधा जैसे औषधीय पौधों को लेकर जागरूक हुए हैं.
इसी कड़ी में राजस्थान के अजमेर जिले के बिजयनगर में पालिका द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही घर-घर औषधि योजना के तहत अधिशाषी अधिकारी श्री विकास कुमावत के निर्देशन में टीम गठित की गई उक्त टीम को आज दिनांक 13 सितंबर 2021 को पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनीता मेवाड़ा द्वारा वार्ड वाइज औषधिय पौधे वितरण करने हेतु ट्रैक्टर व टीम को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया.
उक्त टीम द्वारा वार्ड नंबर 1 से पौधे वितरण का कार्य प्रारम्भ किया गया. इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 8 पौधे वितरित किए जाएंगे जिसमें अश्वगंधा, कालमेघ, गिलोय, व तुलसी के होंगे.
तहलका डॉट न्यूज