November 25, 2024
IMG-20210909-WA0070

कोटपूतली(संजय जोशी) महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से चलाये जा रहे राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण माह में गुरूवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके तहत गर्भवती महिलाओं के साथ गर्भावस्था परामर्श दिवस मनाते हुए उन्हें प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, ममता कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रसव पूर्व जांच की आवश्यकता व प्रसव के दौरान हुई जटिलताओं की पहचान व समाधान पर चर्चा की गई। साथ ही गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक भोजन, आईएएफ व कैल्सियम गोली की आवश्यकता, टीटनेस टीके, कृमिनाशक गोलियों, आयोडीन नमक की उपयोगिता पर बल देते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने परामर्श दिया।

साथ ही गर्भकाल के दौरान रक्त की कमी दूर करने के लिए पोषण युक्त आहार (सतरंगी थाली) का प्रयोग करने की सलाह दी। गर्भवती महिलाओं के साथ आये लोगों को भी प्रसव काल के खतरों से अवगत करवाते हुए प्रसव पूर्व की तैयारियों व संसाधनों के रखरखाव के बारे में बताया गया। इस दौरान ब्लॉक संयोजक मनोज कुमार शर्मा, सुमन चौधरी, महिला पर्यवेक्षयक वीणा सेहरा, आशा शर्मा, संतरा यादव, किरण, मीना, मंजू देवी, सुनीता मान आदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी व ग्रामीण मौजुद थे।