जयपुर- जयपुर के करीब 40-45 स्कूलों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ ऑल राजस्थान पेरेंट्स फोरम के सुनील यादव जी , अभिभावक एकता आंदोलन के मनीष विजय वर्गीय , न्याय संघर्ष संघटन के अशोक मेहता जी उपस्थित हए । बैठक में सभी ने एक मत से स्कूलो द्वारा फीस वसूली के लिए की जा रही मनमानी के खिलाफ राजस्थान अभिभवक संघ द्वारा प्रस्तावित विधानसभा घेराव कार्यक्रम का समर्थन किया एवम सभी ने इस घेराव में अपने अपने स्कूल्स के अभीभावकों को लाकर इसे सफल बनाने का एक मत से संकल्प किया ।
इस उपलक्ष में राजस्थान अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुशील शर्मा जी ने सरकार से मांग रखी है कि विधानसभा में अध्यादेश ला कर तत्काल प्रभाव से स्कूल फीस को 15% तक ला कर अभिभावको को राहत प्रदान की जाए । प्रवक्ता ईशान शर्मा जी ने मांग रखी है कि सम्पूर्ण शिक्षा का राष्ट्रीयकरण किया जाए व गरीब बच्चो की ऑन लाइन शिक्षा सुचारू करने हेतु उन्हें मोबाइल या लैपटॉप प्रदान किये जायें । इसके साथ ही राजस्थान अभिभावक संघ पदाधिकारी प्रियन्का मेहता, लक्ष्मी जी एवं अभिभावक श्रीमती अरुणा शर्मा, राकेश कुमार जैन, शंकरलाल अग्रवाल, विजय शर्मा, विजय भटीजा, मनीष सक्सेना, रमेश भारती सहित अनेक अभिभावकों ने सभी आये हुए अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए उनका उत्साह वर्धन करते हुए 13 सितंबर के आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।