November 24, 2024
IMG-20210903-WA0062

वंदे मातरम डिफेंस एकेडमी का उद्घाटन

कोटपूतली(संजय जोशी) कस्बे के लाल कोठी में वंदे मातरम डिफेंस एकेडमी व कोचिंग क्लासेज का पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर कसाना समेत अन्य अतिथियों ने फिता काटकर एकेडमी का उद्घाटन किया। पं. सोनू शर्मा द्वारा विधि-विधान से शुभारम्भ करवाया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कसाना ने कहा कि हमेशा से ही ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले किसानों व मजदूरों के बेटे देश की सरहदों की रक्षा करते रहे है।

वर्तमान मेंं भी युवाओं को लक्ष्य बनाकर देश सेवा में जाने का प्रण लेना चाहिये। विशेष तौर पर भौतिकतावाद से दूर रहकर प्रत्येक युवा को देश सेवा का संकल्प लेना चाहिये। निदेशक हव. राजेन्द्र कसाना ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि एकेडमी में जल, थल व वायु सेना भर्ती की तैयारी करवाई जायेगी। इसके लिए अनुभवी कोच द्वारा शारीरिक व शैक्षणिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।

एम.डी. डी.के. दौराता, कस्टोडियन अशोक दौराता, एडमिन कैलाश कुड़ी व ट्रेनर हव. सुभाष शेखावत ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा अलवर के जिला उपाध्यक्ष जिलेसिंह रावत, पतराम रावत, हेमराज कुमावत, कैलाश कसाना, बाबूलाल कसाना, चंदगीराम नेता, हंसराज, गरीबनाथ सुन्दरपुरा, मुरली कसाना समेत अन्य मौजुद थे।

तहलका डॉट न्यूज