कोटपुतली:(संजय जोशी) आज कलयुग में जहां पर लोग अपने माता पिता की सेवा नही करते है यहाँ तक की माता पिता को ठीक से भोजन भी नही देते है।
वही पावटा तहसील के भांकरी निवासी एलएसए गोविन्द भारद्वाज बेजुबान जीवो की सेवा में इस तरह जुटे हुए है कि गौ माता को अपनी माँ से बढ़कर मानते हुए दिन रात उसकी सेवा मे जुटे रहते है बीमार एवं लाचार गायो को अपने हाथो से भोजन खिलाते है एवं पानी पिलाते है !घायल बेजुबान जीवो के उपचार के अलावा इनकी सेवा को ही अपने जीवन उद्देश्य बना लिया है।
भारद्वाज ने बताया कि बचपन मे ही मेरी माँ का देहान्त हो गया था तो मैने गौमाता को ही प्रत्यक्ष रूप मे मॉ के रूप मे देखा है जन्म देने वाली माँ की सेवा करने का अवसर मुझे मिला नही गौमाता कि सेवा करके ही जीवन मे मॉ की सेवा का आनंद प्राप्त कर लूं । भारद्वाज ने इसके अलावा जिन बेजुबान पशुओं के बच्चो की मॉ जंगल मे छोड कर चली गई या मर गयी ऐसे 110 बच्चों को निप्पल एवं बोतल से दूध पिलाकर उनका पालन पोषण किया है।