October 1, 2024

योजना में पहली बार गर्भवती हो रही महिलाओं व धात्री माताओं को दिया जाएगा वित्तीय लाभ

कोटपूतली(संजय जोशी) महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन पूर्व की भांति इस बार भी माह सितम्बर 2021 में ब्लॉक स्तरीय कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी कोटपूतली द्वारा किया जा रहा है। पोषण को जन आन्दोलन बनाने एवं समुदाय की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु सभी हित ग्राहियों के साथ अभिषरण करते हुए वर्ष 2018 से प्रतिवर्ष सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है।

इस वर्ष की मुख्य थीम है:- षण छोड पोषण की ओर, थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर। पोषण माह की गतिविधियों के अंतगर्त कांसली, नारेहडा, बनेठी, गोनेडा, गोरधनपुरा आदि गांवों में माह के दौरान होने वाली कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। विभिन्न लाभार्थियों को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही गर्भावस्था परामर्श दिवस, अन्न प्राशन, सुपोषण दिवस से सामुदाय आधारित कार्यक्रम की जानकारी दी गई।

ब्लॉक कार्डिनेटर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पोषण माह के अंतगर्त प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना का 1 से 7 सितम्बर तक मातृ वन्दना सप्ताह मनाया जा रहा है। योजना में किसी भी परिवार में पहली बार गर्भवती हो रहीं महिलाओं एवं धात्री माताओं को वित्तीय लाभ दिया जाता है। इस दौरान सीडीपीओ सतपाल यादव, महिला पर्यवेक्षक आशा शर्मा, संतरा यादव, किरण, वीणा सेहरा, मीना, सुनिता मान, महेश वर्मा, भूपसिंह, राजेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज