November 24, 2024
IMG-20210902-WA0023

जयपुर: कृष्ण जन्माष्टमी के बाद भाद्रपद्र कृष्ण पक्ष दशमी पर गुरुवार को जयपुर के खातीपुरा स्थित शिव हनुमान मंदिर में नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

इस दौरान कृष्ण कन्हैया के जन्म की खुशी में महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। भक्तों ने हाथी घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की, नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की जैसे जयकारे लगाए और भजन की रसधारा बहाई।

इस अवसर पर भगवान सीताराम जी, लड्डू गोपाल जी, शिव पार्वती एवं चौथ माता की भव्य झांकी सजाई गई।
भजन गायक कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण की लीला गाकर भगवान को रिझाया महिलाओं ने नाच कूद कर भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बधाई देते हुए न्योछावर लुटाई ।

इस अवसर पर बधाई उत्सव में गुब्बारों से एवं ऋतु पुष्पों से भगवान की भव्य झांकी सजाई गई!मंदिर महंत भरत शर्मा एवं पुजारी आचार्य पंडित मनीष शर्मा ने बताया कि आज दोपहर 1 बजे से सा॑यकाल 6 बजे तक बधाई उत्सव मनाया गया तत्पश्चात भगवान की महा आरती का आयोजन किया गया एवं भक्तों को प्रसादी वितरण कर सभी भक्तों को बधाई स्वरूप उपहार बांटे गए।

तहलका डॉट न्यूज