जयपुर- जन्माष्टमी पर खातीपुरा स्थित शिव हनुमान मंदिर में भजन संध्या का आयोजन कर भगवान श्री कृष्ण एवं लड्डू गोपाल की भव्य झांकी सजाई गई इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण का पंचामृत अभिषेक कर नई पोशाक धारण कराई गई एवं भगवान कृष्ण के जन्म पर 11 किलो पंजीरी का प्रसाद भक्तों को बांटा गया।
मंदिर महंत भरत शर्मा ने बताया कि सुबह से ही भक्तों का आवागमन मंदिर परिसर में प्रारंभ हो गया जो देर रात्रि तक चला कोरोना संक्रमण के चलते सरकारी गाइडलाइन की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तों को भगवान के दर्शन कराए गए।
मंदिर पुजारी आचार्य पंडित मनीष शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष धूमधाम से कृष्ण जन्म उत्सव मनाया जाता है। कृष्ण जन्म उत्सव के बाद कृष्ण बधाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें भक्तों को कृष्ण जन्म के बधाई के उपलक्ष में उपहार बांटे जाएंगे इस अवसर पर भगवान सीताराम जी, हनुमान जी महाराज, शिव पार्वती, चौथ माता एवं शिव परिवार का भव्य श्रृंगार किया गया भक्तों ने भगवान की मनोरम झांकी के दर्शन कर दर्शन लाभ लिया।