November 24, 2024
new_logo_final_size (1)

जयपुर- पंचायत चुनाव 2021 में लैब टेकनीशियन्स की ड्यूटी अनवरत जारी है जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।हालांकि विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन एवं 2018 में तत्कालीन मुख्य सचिव डीबी गुप्ता के आदेश के बाद वर्तमान मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने हाल ही में सभी जिला कलेक्टरों एवम निर्वाचन अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिए है कि समस्त मेडिकल कॉलेज के अधीन कार्यरत चिकित्सा कर्मियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए ताकि अत्यावश्यक सेवाओं एवम कोरोना प्रबंधन में बाधा न आये। जहां आज मौसमी बीमारियों के चलते चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी आ पर उपस्थित रहने के निर्देश विभाग ने जारी कर रखे हैं वही शासन सचिव मुख्य सचिव सब के आदेश के बावजूद भी पंचायत चुनाव 2021 के दूसरे चरण में करीब 150 लैब टेकनीशियन्स को अत्यावश्यक सेवाओं से हटाकर चुनाव ड्यूटी के लिए भिजवा दिया। जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी का यह रवैया, विभाग में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है एवं यह समझ से परे है जिसमें मरीजों की कीमत पर अत्यावश्यक मेडिकल सेवाओं से भी लैब टेकनीशियन्स की चुनाव ड्यूटी अनवरत लगाई जा रही है जबकि अन्य विभागों के कार्मिक मौजूद है। राज्य में लैब टेकनिशियन्स की पहले से ही भारी कमी है उस पर भी चुनाव ड्यूटी लगा दी गई है जिस वजह से बचे हुए स्टाफ से व्यवस्थाएं बनाये रखना काफी मुश्किल हो गया है और उसका सीधा असर मरीजों पर पड़ रहा है।

Tehelka news