October 1, 2024

कोटपूतली- पंचायती राज ईकाईयों के चुनाव में प्रथम चरण के तहत गुरूवार को होने वाले मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन की रिव्यु बैठक का आयोजन बुधवार को पंचायत समिति सभागार में एडीएम जगदीश आर्य की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में पुलिस मोबाईल पार्टी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी समेत सैक्टर मजिस्टे्रट मौजुद रहे। एआरओ तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने सैक्टर मजिस्ट्रेटों से कानून व्यवस्था की पालना सुनिश्चित करने तथा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अवगत करवाने की बात कही। मतदान भवन से 200 मीटर की दूरी में गैर अधिकृत प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही मतदान भवन में मोबाईल पर भी पाबंदी लगाई गई है। समय पर मॉक पोल करवाकर ईवीएम मशीन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरन्त इंजीनियर व मास्टर ट्रेनर से सम्पर्क कर तकनीकी समस्या का समाधान किया जायेगा। इसके लिए मोबाईल पार्टी प्रत्येक 15 मिनट में भ्रमण भी करती रहेगी। मतदान समय पर शुरू करवाकर पोलिंग अधिकारी कन्ट्रोल रूम को सूचना देगें। बैठक में सैक्टर अधिकारी जयसिंहपुरा द्वारा मतदान केन्द्र के मुख्य दरवाजे पर बैरीकेडिंग की आवश्यकता बताने पर आर ओ सुनीता मीणा ने इसके लिए बीडीओ को निर्देशित किया। एएसपी रामकुमार कस्वां ने कहा कि यदि कोई प्रत्याशी टैण्ट लगाकर नाश्ता इत्यादि का कार्यक्रम करता है तो उसे बंद करवाकर खर्चा चुनाव खर्चे में जोड़ा जायेगा। सभी मतदान केन्द्रों पर माईक की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये। ताकि कोविड गाईडलाईन की पालना करवाई जा सकें। इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कोविड एडवायजरी जारी करवाकर सैनेटाईजर की व्यवस्था के निर्देश दिये गये है। बिना मास्क पहनें वोट डालने के लिए आने पर मतदाता को मतदान नहीं करने दिया जायेगा। साथ ही चालान भी काटा जावेगा। मतदान केन्द्र पर एक ही अभिकर्ता एक बार में बनाने के निर्देश जारी किये गये है। वहीं वोट डालने के लिए निर्धारित 12 परिचय पत्रों में से किसी भी एक परिचय पत्र से मतदान करने दिया जायेगा। सभी सैक्टर अधिकारियों को मुख्यालय पर तैनाती के निर्देश दिये गये है। बैठक में डीएसपी दिनेश कुमार यादव, एसएचओ दिलीप सिंह शेखावत, सीआईडी सीबी रेंज जयपुर के पुलिस निरीक्षक रविन्द्र कुमार, पनियाला थानाधिकारी इन्द्राज सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजुद थे।

Tehelka news