September 20, 2024

ब्यावर/जवाजा: जवाजा पंचायत समिति के सरपंच संघ अध्यक्ष पदम सिंह सुहावा की अध्यक्षता में खाकी बाबा की धूनी जवाजा में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 15 सूत्रीय मांगों को लेकर ब्यावर उपखंड अधिकारी रामप्रकाश को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

जिसमें प्रमुख मांगे हैं पैरा फेरी ग्राम पंचायत ग्राम आबादी विस्तार करना।चरागाह में बनी मनरेगा रोड को तरमीन करना। आरक्षित भूमि में आबादी पट्टे जारी करना। सभी ग्राम पंचायतों में गौशाला के लिए जमीन आवंटित करना। नवसृजित पंचायत में सीनियर विद्यालय क्रमोन्नत करना। नई ग्राम पंचायतों पर सुरक्षा गार्ड लगाना। पटवारी की रिपोर्ट अनिवार्यता को खत्म करना।

आदेश अनुसार 2 दिन पटवारी ग्राम पंचायत में उपस्थित होना आदि 15 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। अगर मांगे नहीं मानी गई तो सितंबर में होने वाले शिविर प्रशासन गांवों के संग का बहिष्कार किया जाएगा। ज्ञापन देने के दौरान कोटड़ा सरपंच प्रवीण सिंह रावत, रूपनगर सरपंच महबूब खान, दुर्गावास सरपंच हरि सिंह, ब्यावर खास सरपंच हरचंद चौधरी गोविंदपुरा सरपंच गणपत गोवल आसन सरपच सरदार सिंह, भेरुखेड़ा सरपंच अरविंद सिंह सातूखेड़ा सरपंच किशोर सिंह व अन्य सरपंच प्रतिनिधि मौजूद रहे।

तहलका डॉट न्यूज (गजेंद्र कुमार)