कोटपुतली (संजय जोशी)आज जयपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद श्री हनुमान जी बेनीवाल के नेतृत्व में राजस्थान के माननीय राज्यपाल श्री कलराज जी मिश्र से मुलाकात की और पंचायती राज चुनाव में जोधपुर जिले की पीपाड़ पंचायत समिति में उपखण्ड अधिकारी द्वारा रालोपा उम्मीदवारों के गलत रूप से रद्द किए गए नामांकन के मामले में पत्र देकर उक्त समिति की चुनाव प्रक्रिया वापिस करवाने,उपखण्ड अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की ।
सत्ता धारी दल के इशारे पर चुनाव जैसी प्रक्रिया में निष्पक्षता नही बरती गई और पुरे मामले में भारी भ्र्ष्टाचार हुआ है ! इस अवसर पर राज्यपाल महोदय से कोटपूतली में पिछले 15 दिनों में हुई फायरिंग, मर्डर व गोनेड़ा गांव में बंदूक की नोक पर हुई डकैती से क्षेत्र में व्याप्त भय व क्राइम का (ग्राफ) गढ़ बन चुका है और सरकार के साथ प्रशासन की नाकामी एवं राजस्थान में बढ़ती बेरोजगारी तथा राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के साथ केंद्र द्वारा लाए गए किसान विरोधी कानूनों व जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई !इस अवसर पर रालोपा से खींवसर विधायक श्री नारायण बेनीवाल,मेड़ता विधायक श्रीमती इंदिरा देवी,RLP युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री रणदीप सिंह चौधरी भी मौजूद रहे ।
तहलका डॉट न्यूज