November 24, 2024
IMG-20210818-WA0027

जयपुर: नागरिक सुरक्षा विकास समिति राजस्थान के द्वारा अजमेर रोड भांकरोटा जयपुर स्थित रामा आश्रम की तलाई मंदिर आश्रम परिसर में आज विशाल पौधारोपण एव प्रशासनिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया समिति के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मीना ने बताया कि समिति के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागरिक सुरक्षा के उपनिदेशक जीएल शर्मा थे विशिष्ट अतिथि जेएसओ फूलचंद चौधरी, उप नियंत्रक जगदीश प्रसाद रावत, इंद्रमल बुनकर, राजस्थान पत्रिका के उप संपादक श्री जितेंद्र सिंह शेखावत ,समाजसेवी रामलाल लील, वार्ड नंबर 65 के क्षेत्रीय पार्षद राम सिंह चौधरी, रामाश्रम सत्संग मंदिर संस्था के महासचिव भरत लाल वर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा की आपदा प्रबंधन की डी.क्यू.आर.टी. बाढ़ राहत की 9 टीमों को एवं आश्रम मंदिर संस्था के कार्यकर्ताओं एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 95 स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया साथ ही राष्ट्रपति पदक मिलने पर इंद्रमल बुनकर,भवानी शंकर शर्मा,एवं महेंद्र सेवदा को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मंदिर परिसर में 101 छायादार पौधे लगाए गए एवं विकास समिति द्वारा सभी जिलों एवं डिवीजन आठ के सभी पोस्टों में पौधारोपण किया जायेगा। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा के प्रदेश पदाधिकारी रामगोपाल बडगूजर, सावन कुमार सुखाड़िया,धर्मपाल चौधरी, सैयद फासत अली,राम चरण वर्मा, सुरेश मोहन जोशी, सुनील कुमार शर्मा, संजय तिवारी, नवरत्न गुसाईं बाल, अंबरीस सक्सेना, हनुमान सहाय सिरसी, दिनेश कुमार कुमावत, अभिषेक मल्होत्रा, महेंद्र सेवदा, श्रीमती जया सिंह, श्रीमती प्रेम कवर, कार्यालय प्रभारी सत्यवीर लोदवाल आदि उपस्थित थे।

नागरिक सुरक्षा के पोस्ट वार्डन रामस्वरूप मीणा, श्रीमती प्रमोदलता शर्मा, प्रेम चंद बेरवा, भागचंद जैन, डिप्टी पोस्ट वार्डन रामफूल मीणा, श्रीमती कमलेश राठौड़, अयूब भाई चौहान, हनुमान सहाय शर्मा, गौतम मीणा एवं संस्था के व्यवस्थापक रूप सिंह चौहान, अजय सैनी, रोहित सैनी, विकास सैनी, लालाराम सैनी, दीपक सैनी, कानाराम सैनी,अतुल सैनी, वीरेंद्र सैनी, सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित थे।

तहलका डॉट न्यूज