September 20, 2024

बिजयनगर (अनील सैन)- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा इस देश के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक राष्ट्रप्रेम की भावना का प्रसार करने के लिए एक गांव एक तिरंगा,एक बस्ती एक तिरंगा,एक ढाणी एक तिरंगा जैसे राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की गई।इसी अभियान के तहत बिजयनगर इकाई ने बिजयनगर शहर व इसके आस पास के ग्रामीण इलाकों में 75 जगहों जनप्रतिनिधियों,सामाजिक संस्थाओं,नागरिकों की सहायता से ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित करवाया। विद्यार्थी परिषद इकाई बिजयनगर का एक एकीकृत प्रमुख कार्यक्रम वृद्धाश्रम बिजयनगर में आयोजित किया गया,जिसके मुख्य अतिथि अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता व पूर्व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष नवीन की शर्मा थे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विहिपक जिला सहसंयोजक राजेन्द्र जी सिखवाल,पूर्व प्राचार्य गांधी बीएड कॉलेज मदन जी चौधरी,व पूर्व विभाग संयोजक रितेश जी मेवाड़ा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के संचालक विजय जी गुप्ता द्वारा की गई। पूरा कार्यक्रम देशभक्ति से ओत प्रोत रहा।जिसमे अभाविप के कार्यकर्ता तरुण जी भाट व पुष्पलता जी जांगिड़ के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।gca इकाई अध्यक्ष आकाश राजावत के द्वारा देश के आजादी के मूल्यों को समझाया। नगर मंत्री धनराज जी रेगर ने अभियान की रूपरेखा पर प्रकाश डाला व प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

हेमलता एन्ड ग्रुप के द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नवीन जी शर्मा न सबसे पहले विद्यार्थी परिषद को इस अभियान की सफलता पर बधाई दी,व सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए देते हुए बताया कि हमे आजादी ऐसे ही नही मिली है,इसमें कई वीरो को अपना बलिदान देना पड़ा, माताओं को अपने पुत्र को अहोक सहना पड़ा,कई बहनों को अपनी मांग का सिंदूर छीन गया।आश्रम के संचालन विजय जी गुप्ता ने आश्रम की गतिविधियों पर प्रकाश डाला, उसके बाद सभी वृद्धजनों का सम्मान व परुस्कार वितरण किया गया।अंत मे मदन जी चौधरी न सभी का आभार प्रकट किया।मंच संचालन युवा कवि रितेश जी सोनी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में  विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में नगर सहमंत्री रितेश सोनी अनिल रैगर रतन कपसिया, सोशल मीडिया प्रमुख अक्षत जैन, महाविद्यालय प्रमुख विकास मेवाड़ा, छात्रा प्रमुख पुष्पलता जांगिड़, GCA इकाई अध्यक्ष आकाश राजावत, चिराग़ अरोड़ा, मोहित जांगिड़, मनीष कीर, संजय शर्मा, कालू प्रजापत, राहुल भट्ट, तिलक मेवाड़ा, तरुण भाट, सियाराम, दीपक माली, दिनेश गुर्जर, अभिषेक, सतवीर, देवांशू, कान्हा समेत आस पास के नागरिक गण व बच्चे उपस्थित थे।

Tehelka news