जयपुर(संजय जोशी) -कोटपूतली में पुलवामा में शहीद सूबेदार हजारीलाल चेची जी की स्मृति में ग्राम नांगल चेचिका में सम्मान सभा व विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ कार्यक्रम के सूत्रधार समाजसेवी रतनलाल शर्मा के सयोजन में शहीद स्मृति स्थल से भारत माता की जय के साथ शहीद को नमन करते हुए सैकड़ो दुपहिया वाहनों व अन्य वाहनों के साथ तिरंगा यात्रा प्रारंभ हुई ।
तिरंगा यात्रा जयसिंहपूरा,गोपालपुर,खरखड़ी,संगटेरा,पनियाला व गोनेड़ा होते हुए शहीद स्थल पहुंची।तिरंगा यात्रा का विभन्न जगहों पर क्षेत्रवाशियों के द्वारा पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया ।शहीद हजारी लाल गुर्जर सूबेदार सेना में भर्ती 23/10/1976 हुए थे शहीद दिवस 13/08/2002 शहीद स्थान पुलवामा जम्मू कश्मीर ।शहीद हजारी लाल गुर्जर चेचीका नांगल तहसील कोटपूतली शहीद अपने पिताजी के साथ संतानों में सबसे बड़े थे परिवार को साथ चलाने की अपनी जिम्मेदारी निभाते थे वह दिनांक 13/08/2002 को पुलवामा जम्मू में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए आरपीजी फायर से वीरगति को प्राप्त हो गए थे इस दिन पूरे गांव में शहीद स्मारक पर तिरंगा रैली का आयोजन होता है।
कार्यक्रम में अथिति के रूप में रामस्वरूप कसाना जी(पूर्व संसदीय सचिव),मुकेश गोयल जी (भाजपा नेता),शंकरलाल कसाना जी(भाजपा नेता),मंजुरावत जी(कांग्रेस जिला महासचिव),देवकरण सरपंच जी,देवेन्द्र सरपंच जी,जयसिंह रावत जी (सूबेदार),जयसिंह गुर्जर जी (पूर्व सरपंच),सन्तोष कुमार मीणा जी(प्रा.अ.),राधेश्याम शर्मा जी,जिंतेंद्र शर्मा जी,गोपीचंद जी,राजेन्द्र प्रसाद हिन्दू(इलाइट ग्लोबल स्कूल),व समस्त क्षेत्रवाशी मौजूद रहे ।तिरंगा यात्रा में क्षेत्र की माताओं-बहनों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया।इस अवसर पर कार्यक्रम सयोजक समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने कहा कि ये हम सब देशवाशियों के गौरव है जिन्होंने भारत माता की रक्षा करते हुए जान दी उनके सम्मान में अगर हम जितना करे उतना कम है ऐसे वीर शहीदों को नमन और हमे भी समाज मे रहते हुए समाज के कल्याण के लिए कार्य करना चाहिए ।
तहलका डॉट न्यूज