November 25, 2024
IMG-20210812-WA0008


कोटपूतली (संजय जोशी)- कोटपूतली विधानसभा देहात के चारों मण्डलों की मण्डलवार बैठक सम्बंधित मण्डल अध्यक्षों की अध्यक्षता में एवं पंचायत चुनाव जिला संयोजक, पं.स. कोटपूतली के चुनाव प्रभारी एवं संयोजक के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक में पंचायत चुनावों को लेकर चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रभारियों, जिला संयोजक, पचायत समिति कोटपूतली संयोजक एवं सह संयोजक, मण्डल प्रभारियो तथा मण्डल अध्यक्षों का माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।

कोटपूतली पूरब मण्डल एवं उत्तर मण्डल की बैठक स्थानीय मोरीजावाला धर्मषाला में अलग-अलग समय में आयोजित हुई तथा पष्चिम मण्डल की बैठक नारेहड़ा में आयोजित हुई। बैठक में इन तीनों मण्डलों में कोटपूतली पंचायत समिति चुनाव प्रभारी दिनेष कांवट ने बताया कि भाजपा में परिवारवाद के लिए कोई स्थान नही है। कार्यकर्ता को संगठन में पद या चुनावो में टिकट उसकी योग्यता एवं कार्यकर्ताओं की सलाह पर पर दिया जाता है। इन चुनावों में भी पार्टी के निष्ठावान, जिताऊ व टिकाऊ उम्मीदवार को टिकट दिया जायेगा तथा निश्चित रूप से पंचायत समिति में भारतीय जनता पार्टी का प्रधान बनेगा।

कोटपूतली दक्षिण मण्डल की बैठक जीण माता मंदिर टसकोला में आयोजित हुई। बैठक में पंचायत समिति पावटा के चुनाव प्रभारी तेजसिंह ने कार्यकर्ताओं से आवेदन लेते हुए कहा कि सर्वे की रिपोर्ट के आधार आवेदनकर्ताओं में से किसी एक को पार्टी प्रत्याशी घोषित करेगी, सभी कार्यकर्ता उस प्रत्याषी की जीत सुनिष्चित करेगें। यह ज्यादा महत्वपूर्ण है कि हमारा उम्मीदवार कमल का फूल होगा और हम उसे निष्ठापूर्वक मेहनत करते हुए जितायेगें जिससे भारतीय जनता पार्टी का प्रधान बनेगा।

पंचायतीराज चुनाव जिला संयोजक मुकेष गोयल ने कहा कि टिकट मांगना प्रत्येक कार्यकर्ता का अधिकार है, लेकिन जिस कार्यकर्ता को टिकट मिले उस कार्यकर्ता के साथ तन-मन से लगकर जिताकर लाना हमारा सामूहिक दायित्व है।
जिला महामंत्री एवं पंचायत चुनाव कोटपूतली संयोजक सुरेन्द्र चौधरी एवं सहसंयोजक एडवोकेट बजरंग लाल शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुभाष घोघड़, रमेष रावत, संजय सिंह नारेहड़ा, कैलाष स्वामी, भाजयूमो प्रदेष मंत्री विनोद सिंह, एससी मोर्चा प्रदेष मंत्री सुबेसिंह मोरोड़िया, हीरालाल रावत, मन की बात कार्यक्रम के जिला प्रभारी योगी अषोक सुरेलिया, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अब्दुल सत्तार, भाजयूमो जिला कार्यालय प्रभारी विकास जांगल, शंकर लाल कसाना, जयराम गुर्जर, मण्डल महामंत्री गगन आर्य, सुधीर यादव, मुकेष कसाना, सुरेष चन्द शर्मा, मगन सिंह, ओमप्रकाष आर्य, मनीष शर्मा, किषन लाल मीणा, दातार सिंह सहित मण्डल के पदाधिकारी, सदस्य एवं आवेदनकर्ता उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज