पंचायत समिति परिसर में आरओ वॉटर कूलर, पेयजल टंकी मय कमरा का निर्माण कार्य शुरू
कोटपूतली(संजय जोशी) कस्बा स्थित पंचायत समिति परिसर में भामाशाह बाबूलाल अग्रवाल,शंकर लाल अग्रवाल, विकास अग्रवाल व अमित गुप्ता द्वारा स्व. श्रीमती कान्ता देवी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में समिति प्रशासन व आमजन के उपयोग हेतु तीन लाख रूपयों की लागत से आरओ वॉटर कूलर, पेयजल टंकी मय कमरा का निर्माण करवाया जा रहा है। बुधवार को निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के प्रतिनिधि मधुर यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
इस मौके पर वेद मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हुए निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि यादव ने निर्माण कार्य का शिला पूजन किया। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण में भामाशाह वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान है। केवल सरकार के भरोसे जन कल्याण के कार्य सिद्ध नहीं हो सकते। समाज के सभी वर्गो को मिल-जुलकर आपसी सहयोग से ऐसे कार्य करने चाहिये।
भामाशाह बाबूलाल व शंकर लाल अग्रवाल ने बताया कि टंकी निर्माण से पंचायत समिति में आने वाले लोगों व आमजन को गर्मियों के मौसम में शीतल पेयजल उपलब्ध हो पायेगा अध्यक्षता बीडीओ शशीबाला वर्मा के द्वारा की गई। अतिथियों का माल्र्यापण कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर समाजसेवी नित्येन्द्र मानव, युवा उधमी आनन्द मित्तल, देवता सरपंच रामनरेन्द्र शर्मा, पार्षद मनोज गौड़ व उमेश आर्य, महेन्द्र यादव, रामप्रकाश बंसल, अशोक बंसल, राजेश, शिवचरण, महेश कुमार सैनी, गजानन्द शर्मा, एड. बहादुर
सिंह मीणा समेत अन्य मौजुद थे।
तहलका डॉट न्यूज